एहसान फरामोश निकले अनु मलिक, स्टारडम मिलते ही भाई को दिया धोखा! अमाल मलिक ने खोले परिवार के राज

बिग बॉस सीजन 19 में कंटेस्टेंट धीरे-धीरे अपनी असली शख्सियत और निजी जिंदगी के राज खोल रहे हैं. हर एपिसोड में जहां एक तरफ प्रतियोगियों के खेल का रंग बदल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं. लेटेस्ट एपिसोड एक बार फिर से मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक एक बार फिर अनु मलिक के साथ अपने और अपने परिवार के रिश्ते के बारे में बात करते नजर आए. उन्होंने बताया कैसे उनके पिता ने हमेशा अपने भाई का सपोर्ट किया, लेकिन उनके अपने भाई ने कामयाबी मिलते ही उन्हें धोखा देना शुरू कर दिया.
बिग बॉस सीजन 19 के लेटेस्ट एपिसोड में जहां पूड़ी को लेकर महासंग्राम देखने को मिला. वहीं, फरहाना भी अभिषेक के साथ घरवालों पर एक बार फिर भड़कती नजर आईं. इस हल्ले के बीच अमाल मलिक एक बार फिर अपने चाचा अनु मलिक के साथ अपने बिगड़े रिश्ते पर बात करते नजर आए. उन्होंने गौरव खन्ना के साथ मलिक परिवार और उनके रिश्तों के खटास के बारे में बात की.
स्टारडम मिलते ही अनु मलिक के बदले तेवर
अमाल मलिक ने जीशान कादरी और गौरव खन्ना के साथ गार्डन एरिया में बैठे थे, जहां उन्होंने अपने परिवार और अनु मलिक के परिवार के बारे में बात की. अमाल ने कहा, एक समय ऐसा था जब अनु मलिक ने बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना ली थी, जबकि उनके पिता डब्बू मलिक को उतनी सफलता नहीं मिली. उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता ने हमेशा अपने भाई की मदद की और उनके असिस्टेंट के रूप में काम किया. लेकिन सफलता मिलने के बाद अनु मलिक ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए.
भाई से मिले धोखे के बाद टूट गए थे डब्बू मलिक
अमाल ने बताया कि उनके पापा भाई के धोखे के बाद बुरी तरह टूट गए थे और अपना आत्मविश्वास खो बैठे थे. डिप्रेशन की दवाईयां खाते थे. उन्होंने कहा कि अपने पिता को टूटते हुए मैंने अपनी आंखों से देखा है. सिंगर ने आगे कहा कि पापा-मम्मी को धक्का तब और लगा, जब पार्टी में उनके बच्चे उन्हें हाय-हल्लो नहीं बल्कि अनदेखा कर देते थे, ऐसे कि वो जानते ही नहीं कि वो कौन हैं. गौरव ने पूछा तो अब दोनों परिवारों के बीच रिश्ते कैसे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पापा और अनु मलिक के बीच बातचीत हैं, लेकिन दोनों परिवारों के बीच सालों से कोई बातचीत नहीं हुई है.
अमाल ने अनु मलिक को बताया ‘भूखा शेर’
अमाल ने अनु मलिक की महत्वाकांक्षा और जुनून की तारीफ करते हुए उन्हें ‘भूखा शेर’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘अनु मलिक हमेशा से बेहद महत्वाकांक्षी और जुझारू रहे हैं. वो जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं.’ अमाल की इन बातों को सुनने के बाद गौरव खन्ना हैरान थे.



