एसपी विनीत जायसवाल का ज़मीनी एक्शन, शहर में चला प्लास्टिक मुक्त भारत का महाअभियान

*गोंडा*
गोंडा जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प के तहत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल खुद सड़क पर उतरे और शहर में विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया। एसपी ने गुरुनानक चौक से लेकर गुड्डूमल चौराहे तक पैदल घूम-घूमकर प्लास्टिक कचरा उठाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान में तीन एडिशनल एसपी भी एसपी के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों व राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए और इसके प्रयोग से बचने की सख्त अपील की। दुकानदारों को कपड़े व कागज़ के थैले अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत केवल नारा नहीं, बल्कि जनसहभागिता से ही संभव अभियान है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी का यह अभियान न सिर्फ संदेश, बल्कि मिसाल बना है।



