एसपी रेलवे ने जीआरपी थाने का किया निरीक्षण, एसपी ने स्टेशन पर भम्रण कर यात्रियों से लिया फीड बैक

गोण्डा
गोरखपुर रेलवे के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने महाकुम्भ के दृष्टिगत सोमवार की देर रात्रि गोण्डा पहुचकर जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान खामिया मिलने पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये और जीआरपी थाना कार्यालय के अभिलेखों ,मालखाना, शस्त्रागार तथा साफ सफाई व्यवस्था को चेक करते हुए अभिलेखों की कमियों को पूर्ण करने तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल व डाँग स्कायड के साथ संयुक्त रूप से प्लेटफार्मों,सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर,पार्किंग, वेटिंग हाल आदि जगहों पर पैदल भ्रमण कर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से संवाद कर ट्रेनों मे हो रही चोरी आदि की घटनाओं के सम्बन्ध मे वार्ता की गयी तथा महाकुम्भ के दृष्टिगत श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन व उनकी सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ करने तथा महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान जीआरपी के साथ साथ आरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे।