एडीजे ने ने किया वन स्टाप सेंटर व बालगृह का निरीक्षण

*गोंडा*
गोंडा में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित वन स्टाप सेंटर व पोर्टरगंज स्थित बालगृह (बालिका) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टाप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की। वन स्टाप सेंटर पर सचिव ने प्रबंधक चेतना सिंह को प्रपत्रों को व्यवस्थित रूप से रखने व सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन महिलाओं एवं बच्चियों को विधिक सहायता की आवश्यकता है, उनके मामलों को चिन्हित कर अविलंब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को भेजा जाय। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक चेतना सिंह ने बताया कि वर्तमान में 6 पीड़िताओं को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। जिनको शासन द्वारा जारी किये दिशा निर्देश के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके बाद अपर जिला जज ने पोर्टरगंज स्थित बालगृह (बालिका) का निरीक्षण किया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि 39 बालिकाएं वर्तमान में वहां हैं। निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेंटर की प्रबंधक चेतना सिंह, काउंसलर दीपशिखा व विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी उपस्थित रहे।