MUMBAI
एक युवती से चलती कार में तीन लोगों ने मिलकर गैंग रेप क्या

महाराष्ट्र के लोनावाला एक बहुत ही सनसनीखेज खबर सामने आई है तीन लड़कों ने एक युवती को जबर जस्ती कार में खींच लिया युवती सड़क किनारे चल रही थी। युवती को कार में खींचने के बाद उस के साथ तीनों लड़कों ने मिल कर रेप क्या युवती के अलग अलग अंगों के साथ छेड़ खानी की सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है युवती के हाथ बाद दिए
इतना ही नहीं उन तीनों लड़कों ने युवती को एक बहुत ही भयानक रस्ते पर फेक दिया बहा से तीन दरिंदे भाग निकले
इस रेप केस की जानकारी पुलिस को मिलते है पुलिस ने एक दरिंदे को पकड़ लिया है और दो दरिंदे अभ भी फरार है पुलिस उन्हें ढूंढने में लगी हुई है
पुलिस ने कहा है कि तीनों रेप करने वाले लड़के बहुत हु जल्दी पकड़े जाएंगे और उन तीनों आरोपी को जल्द ही सजा मिलेगी युवती का मेडिकल चेकअप भी करा दिया है और अभी आगे की जांच जारी है