POLITICS

एक्शन मोड में डिप्टी सीएम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर …

उप-मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 2605.99 करोड़ का राजस्व संग्रह

खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया की राजस्व के दृष्टिकोण से खान एवं भूतत्व विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3114.79 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहण हुआ था। वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में माह फरवरी 2025 तक विभाग के द्वारा कुल 2605.99 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहण किया गया है, जो माह फरवरी तक के लक्ष्य से 6.37 प्रतिशत अधिक है।

अवैध खनन संबंधी जन शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से अवैध खनन संबंधी जन शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2215360, व्हाट्सऐप नंबर- 9472238821 जारी किये गए हैं. वाहन मालिकों और चालकों के लिए ई-चालान वैधता समाप्ति शिकायतों के लिए व्हाट्सऐप नंबर- 9472238821, हेल्पलाइन नंबर- 0612-2215360 जारी किए गए हैं . इन नंबरों पर आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

दूसरे राज्यों से आने वाले लघु खनिजों पर नजर

मंत्री विजय कुमार सिन्हा कहा कि इस वर्ष 1 अप्रैल से ट्रांजिट पास एवं विनियामक शुल्क का निर्धारण, अन्य राज्यों से लघु खनिज लाने वाले सभी वाहनों को विनियामक पास का भुगतान कर शुल्क लिया जाएगा. इससे अन्य राज्यों से आने वाले लघु खनिजों पर निगरानी रखी जाएगी. सरकार की तरफ से विभाग के सभी सहायक निदेशकों, विकास पदाधिकारियों को मोबाइल सिम भी उपलब्ध कराये गए हैं.

पर्यावरण स्वीकृत प्राप्त बालू घाटों की संख्या 166 से बढ़कर 230 हो गई हैं.

अवैध खनन एवं परिवहन में फरवरी 2024-25 तक 28 हजार 942 छापेमारी, 32063 प्राथमिकी, 1206 अवैध खनन करने वालों की गिरफ्तारी, 10092 वाहनों की जब्ति और दंडस्वरूप फरवरी महीने तक 126 करोड़ 44 लाख रुपए की वसूली की गई है. पर्यावरण स्वीकृत प्राप्त बालू घाटों की संख्या 166 से बढ़कर 230 हो गई हैं. इसके अलावा नीलामी बालू घाटों की संख्या 266 से बढ़कर 388 हो गई है. इनमें 121 बालू घाटों में से 63 घाटों को पर्यावरणीय स्वीकृति की प्राप्ति हुई है. 94 नए बालू घाट संचालित हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button