
ईस्ट दिल्ली पहुंची उर्वशी रौतेला, बौलीवुड की हसीन अदाकारा इन दिनों अपनी ज्वैलरी शौप के उद्घाटन के लिए दिल्ली पहुंची. उर्वशी अपनी स्टाइल स्टेटमैन के लिए जानी जाती है. उर्वशी का लुक लाखों दिलों की धड़कन है. उर्वशी मीडिया के सामने कम आती है. लेकिन, लाइम लाइट ही उनकी असली पहचान है.
आपको बता दें, कि उर्वशी ने हाल में एक नया ज्वैलरी शोरूम खोला है. उनकी आते ही भीड़ उमड़ गई. लोग ने हुट्टिंग भी की. सुरक्षा कर्मियो ने बड़े ही अच्छे तरीके से शौरूम का उद्घाटन कराया. अभिनेत्री उर्वशी वैसे हमेशा ही बेबाकी से अपना जवाब देती है. कई बार एक्ट्रेस को कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा है. एक पौपुलर यूट्यूबर ने बौलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. ये खबर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से फैल गई. बता दें, यूट्बर का नाम पुरव झा है. जिसने ने उर्वशी का मजाक बनाया था. इस पर काफी विवाद हुआ. बाद में मामला शांत हो गया.
यूट्यूबर पूर्व झा का वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DGNZgkXv1wC/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
उद्घाटन समारोह में उर्वशी का आउटफिट यूनिक था. एक्ट्रेस की ज्वैलरी उनके आउटफिट से मैचिंग की थी. उर्वशी के मेकअप की बात करें तो, हर बार की तरह ग्लोइंग था. उनके लिए मंच का आयोजन भी किया गया था. मंच पर एक्ट्रेस के आने बाद मानो पूरी भीड़ जुट गई. बता दें कि ज्वैलरी शौरूम का नाम Urmil रखा गया है. जो कि दिल्ली स्थित यमुना विहार में है. शोरूम का उद्घाटन पूरा पूजा की विधी के साथ किया गया. ज्वैलरी शौरूम के सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड बैंगनी(Purple) रखा है. इससे पहले भी उर्वशी मौल में अपने ज्वैलरी शौप खोल चुकी है. उर्वशी एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक फेमस बिजनेस पर्सनेलिटी भी है.
एक्ट्रेस के नाम पर है एक प्रसिद् मंदिर
उर्वशी मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम के नजदीकी गांव बामणी में है. उर्वशी मंदिर अप्सरा उर्वशी देवी जी को समर्पित है. बेहद साधारण संरचना वाले इस मंदिर में देवी उर्वशी की मूर्ति है. माता का ये मंदिर नीलकंठ पर्वत और नारायण पर्वत पर है. बता दें कि एक्ट्रेस ने एक बार खुद इस मंदिर से अपना कनेक्शन होने का दावा किया था.
Written By: Manisha Pal