मेरठ
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते दरोगा को रंगे हाथो पकड़ा

मेरठ में एंटी करप्शन की टीम ने मेरठ के थाना अब्दुल्लापुर के दरोगा को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विक्रम सिंह नाम के दरोगा पर आरोप है कि उसने एक युवक से मारपीट के मुकदमे में नाम निकालने के लिए बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एंटी करप्शन के एक अधिकारी ने बताया कि एंटी करप्शन को शिकायतकर्ता अब्दुल्लापुर के रहने वाले इमरान चौहान ने सूचना दी थी ।
इमरान चौहान की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा के खिलाफ सिविल लाइन थाने मे तेहरीर दी थी।