उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में ‘फुटवियर डेवलपमेंट पॉलिसी-2025’ से 22 लाख रोजगार का वादा

उत्तर प्रदेश सरकार ने “फुटवियर, लेदर और नॉन-लेदर सेक्टर डेवलपमेंट पॉलिसी-2025” की घोषणा की, जिसके अनुसार नॉन-लेदर फुटवियर उद्योग में लगभग 22 लाख नए रोजगार सृजित होंगे—ज्यादा जवाबदारी कानपुर, आगरा और उन्नाव को दी जाएगी।
नीति में निवेशकों हेतु विशेष प्रोत्साहन जैसे 25–35% भूमि सब्सिडी, स्टांप शुल्क में छूट, पांच वर्ष तक EPF प्रतिपूर्ति, बिजली सब्सिडी, R&D फंड आदि शामिल हैं। इससे चतुर्थ समय में UP फुटवियर सेक्टर को ₹4.7 अरब डॉलर से बढ़ाकर ₹8 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य तक पहुँचने में मदद मिलेगी।