उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा के तत्वावधान में हजारों शिक्षकों ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम गोंडा को सौंपा

*गोंडा*
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जनपद गोंडा के हजारों शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन आदरणीय जिलाधिकारी महोदया गोंडा के माध्यम से सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि यदि हमारे शिक्षकों के नौकरी पर आए समस्या क समाधान के लिए शीघ्र ही शिक्षक देश की राजधानी दिल्ली कूंच करेंगे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी की अगुवाई में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने हेतु आभार पत्र प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों पर हजारों शिक्षकों ने सौंपा ।
प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा शिक्षकों के पक्ष में माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई रिव्यू के बाद अब बारी केंद्रीय सरकार की है उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ आपसे यह आग्रह करता है कि भारत के स्कूली शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए दिनांक 01 सितम्बर 2025 के फैसले पर अपने सरकार की तरफ से पुनर्विचार याचिका दायर करके अथवा अध्यादेश लाकर शिक्षकों की सेवा सुरक्षित की जाय।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह जिला मंत्री उमाशंकर सिंह पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक पांडे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह जनपद कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ला शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष अवधेशमणि मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अवधेश त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष तरबगंज बलवंत सिंह महामंत्री अतुल मिश्रा अध्यक्ष परसपुर विपिन सिंह हलधरमऊ संयोजक देवकीनंदन शुक्ला रविंद्र प्रताप सिंह मुजेहना अध्यक्ष कुलदीप पाठक, नवाबगंज अध्यक्ष सुशील पांडे वजीरगंज अध्यक्ष अवनीश पांडे छपिया अध्यक्ष अनिल सिंह बभनजोत अध्यक्ष शैलेश मिश्रा मनकापुर अध्यक्ष अंगद प्रसाद पंडरीकृपाल अध्यक्ष शकुंतला सिंह अध्यक्ष अनुपम पांडे मंत्री निशा वर्मा नगर संयोजक मंजूर इलाही, ब्लॉक अध्यक्ष कटरा मुरली मनोहर शुक्ला महामंत्री बेलसर विजय चौहान, उपाध्यक्ष मुजेहना सुजीत त्रिपाठी, सद्दाम हुसैन , दीपक पांडे, संदीप तिवारी अफजल हुसैन,नीतू सिंह रघुवंशी, रेखा तिवारी समेत हजारों शिक्षकों का हुजूम रहा
कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय प्रवक्ता इरफान मोइन ने किया।



