उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्ट्री में हैरान करने वाली हेरा फेरी

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्ट्री में हैरान करने वाली हेरा फेरी की गई है सिर्फ 8 साल की उम्र में एक महिला तीन बेटों की मां बन गई यह खबर थोड़ी अजीब है लेकिन यह सच है कैसे हेरा फेरी की गई है चलिए जानते हैं इस ब्लॉग में
उत्तर प्रदेश औरैया जिले में एक परिवार रजिस्ट्री में हैरान करने वाला हेरा फेरी का मामला सामने आया है यह जन्म तिथि में इतनी हेरा फेरी की गई है कि पढ़ने वाला दंग रह गया
रजिस्ट्री में एक महिला का जन्म तिथि 1968 दिखाया गया है उसी में उसे महिला के तीन बेटी भी दर्ज हैं
लेडिस का पहला बेटा पैदा हुआ 1973 में महिला केवल 5 वर्ष की थी तब
दूसरा बेटा 1974 में महिला केवल तब सिर्फ 6 वर्ष की थी
तीसरा बेटा 1976 में महिला केवल तब 8 वर्ष की थी
देखने पर ऐसा लग रहा है कि यह हेरा फेरी जानबूझकर की गई है रिकॉर्ड्स देखने पर ऐसा लगता है कि यह हेरा फेरी किसी ने की है बहुत बड़ी गड़बड़ी
क्यों किया गया ऐसा चले जानते हैं यह हेरा फेरी जमीन हड़पने या सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किया गया होगा शायद इसी चक्कर में लोग ज्यादा जन्मतिथि के साथ हेरा फेरी करते हैं
अभी प्रशासन क्या कर रहा है जैसे ही यह खबर सामने आई खंड विकास ने तुरंत आदेश दे दिया जांच करने का अब अधिकारी बहुत ही गंभीर अंदरूनी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं इस मामले के पीछे क्या वजह हो सकती है
इस खबर से सीखने को क्या मिलता है चलिए जानते हैं जन्म तिथि को लेकर भी फर्जी बड़ा हो सकता है इसलिए शासन और प्रशासन को भी एक्टिव रहना चाहिए किसी का हक का कोई भी खा सकता है