Sakat Chauth Moonrise Time 2026 Live: सकट चौथ पर आज चांद कितने बजे निकलेगा, कैसे खोलें व्रत

संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और पति व परिवार की खुशहाली के लिए आज महिलाओं ने सकट चौथ का व्रत रखा है। यह व्रत माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, संकष्टी चौथ और माघ कृष्ण चतुर्थी भी कहा जाता है। इस बार सकट चौथ पर तीन शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग व आयुष्मान योग बन रहे हैं। जो इस व्रत के महत्व को और बढ़ा रहे हैं। ज्योतिषचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि छह जनवरी को सुबह 8.01 बजे से शुरू होकर सात जनवरी (बुधवार) को सुबह 6.52 बजे तक रहेगी। आमतौर पर व्रत उदया तिथि के अनुसार रखा जाता है, लेकिन सकट चौथ में चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व होता है। आज छह जनवरी को चंद्रोदय चतुर्थी तिथि में हो रहा है। इसलिए सकट चौथ का व्रत 6 जनवरी को ही रखा जा रहा है। रात में चन्द्र दर्शन व अर्घ्य देकर व्रत होता है पूर्ण ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय ने बताया कि दिन भर व्रत के बाद शाम को चन्द्र दर्शन होने पर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया जाएगा। चन्द्रोदय आज रात करीब 8.35 बजे होगा।



