गोंडा में बेखौफ चोरों का आतंक, पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर ज्वेलर्स की दुकान लूटी

*8 लाख से ज्यादा का माल साफ, गश्त पर उठे सवाल- सीसीटीवी में चार संदिग्ध कैद*
*गोंडा*
गोंडा जिले में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का खौफ भी नहीं रहा। नगर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी बाजार में स्थित राजकिशोर ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर निशाना बनाते हुए 8 लाख रुपये से अधिक की चोरी को अंजाम दे दिया। चोरों ने मंगलवार देर रात दुकान का ताला तोड़ा और इत्मीनान से अंदर घुसकर करीब 5 लाख रुपये की चांदी, 2.5 लाख रुपये का सोना और 40 हजार रुपये नकद समेटकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात पुलिस की कथित गश्त के बीच हुई। बुधवार सुबह दुकान खुलते ही अंदर का दृश्य देखकर व्यापारियों के होश उड़ गए। शोकेस खाली थे, सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे हुए मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर आराम से फरार हो चुके थे। पुलिस के मुताबिक रात करीब 3:50 बजे गश्त के दौरान दुकान का ताला टूटा मिला, लेकिन सवाल यह है कि जब ताला टूटा मिला तो उसी समय कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
सीसीटीवी में चोर कैद, फिर भी सवालों के घेरे में पुलिस
पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चार संदिग्ध युवक साफ दिखाई दे रहे हैं। बावजूद इसके अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के समय दुकान मालिक राजकिशोर गुप्ता बाहर यात्रा पर थे। सूचना मिलने पर उनके भाई आशीष गुप्ता मौके पर पहुंचे और चोरी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी चोरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस की नाकामी उजागर
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त प्रभावी होती तो अपराधी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाते। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक सीसीटीवी फुटेज के सहारे सिर्फ जांच करती रहेगी और कब चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।



