राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे कर्मयोगी सप्ताह राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ

नरेन्द्र मोदी आज कर्मयोगी सप्ताह राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार को राजधानी के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
एनएलडब्ल्यू का उद्देश्य सिविल सेवकों की क्षमता निर्माण और सीखने को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के तहत हर एक सरकारी कर्मचारी को सप्ताह के दौरान चार घंटे की योग्यता-संबंधी शिक्षा लेनी अनिवार्य होगी।इस मिशन कर्मयोगी की शुरुआत सितंबर 2020 में की गयी थी।