तीन महिलाओ ने की आत्माहत्या

डेस्क। मेरठ
सादिया
मेरठ में तीन महिलाओं ने आत्महत्या कर शहर में हड़कंप मचा दिया । एक महिला सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी। और दो हाउसववाईफ थी ।
25 वर्षीय महिला रोहटा फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास घूम रही थी। तब ही सामने से शालीमार एक्सप्रेस को आता देख महिला ट्रेन के सामने कूद गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं रेलवे रोड निवासी 27 वर्ष पूजा त्यागी पत्नी अभिषेक ने मंगलवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को लटके देखकर सास की चीख निकल गई। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही मानवी स्कूल में कार्यरत थीं। बताया गया कि शनिवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। रविवार शाम कोई पड़ोसी उनके घर पहुंचा तो कमरे में मानवी का शव फंदे पर लटका था। मानवी के परिजनों ने पति भरत सैनी, सास , देवर र और देवरानी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया हैं।