दबंगई के बल पर जेसीबी मशीन से निर्माणाधीन दुकान गिराने के तीन आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी।

गोण्डा
थाना धानेपुर पुलिस ने बग्गीरोड बाजार में दबंगई दिखाते हुए निर्माणाधीन दुकान गिरने के 3 नफर आरोपियों को किया गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने ने बताया की बग्गीरोड बाजार में सप्ताह पूर्व एक निर्माणाधीन दुकान गिराने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें 5 नामजद सहित 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया तभी से अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। उपनिरीक्षक जयहिंद,हेड कांस्टेबल आन्नद सिंह, कांस्टेबल मान सिंह, आरक्षी साकिर अली,
महिला आरक्षी सुशील देवी, महिला आरक्षी भावना सिंह द्वारा तत्परता से जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर आरोपी फरहान पुत्र गुफरान अली निवासी लोहरा जोत निकट कमल पेट्रोल पंप कोतवाली नगर, अरमान पुत्र जाहिद अली निवासी पता उपरोक्त व अनवर पुत्र कादिर हुसैन अभियुक्तों की निवासी गांव पूरे अकराम मौजा राजा पुर थाना धानेपुर को गिरफ्तार कर बिविध कार्यवाही करते न्यायालय रवाना किया गया है।