आयुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, गोंडा जिला प्रशासन की तारीफ की

*देवीपाटन गोण्डा 27 जुलाई 2025* – गोण्डा में रविवार को सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दौरान मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में जाकर नकलविहीन परीक्षा कराये जाने को लेकर की गई व्यवस्था को देखा। उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर वहां की गई सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान उन्होंने शहीदे ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। आयुक्त ने परीक्षा को लेकर गोंडा जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी तैयारियों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न हुई है। आरओ/एआरओ की परीक्षा में कुल 11184 अभ्यार्थियोंके सापेक्ष 5855 अभ्यर्थी उपस्थित और 5329 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और परीक्षा का प्रतिशत 52.35% रहा। सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का जिला प्रशासन द्वारा निर्वहन किया गया है। आज परीक्षा संपन्न होने के बाद उन्होंने परीक्षा देकर बाहर निकल रहे कई अभ्यर्थियों से वार्ता कर परीक्षा केदो पर प्रदान की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।