राम सखा स्व राज पति इंटर कालेज में खड़ी बसों में अज्ञात कारणों से लगी आग विद्यालय प्रबन्धक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया

गोंडा
थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के मजरा हनुमंताभारी में स्थित रामसखा स्व राजपति इंटर कालेज में खड़ी दो बसों में रविवार/सोमवार की रात्रि अचानक आग लग गई जिससे दोनों बसे जलकर खाक हो गई। इसकी जानकारी जब विद्यालय प्रबन्धक को हुई लेकिन उनके विद्यालय पहुंचने से पूर्व ही दोनों बसे जलकर खाक हो गई थी। विद्यालय प्रबन्धक संजय शर्मा ने बताया कि विद्यालय के गैलरी में दोनों बसे खड़ी थी और विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी नुकसान पहुंचाया गया है मेरे विद्यालय की बसों को रात में दो बजे के लगभग अज्ञात ने बगल स्थित निर्माणाधीन मकान की छत से चढ़कर विद्यालय में घुसकरपेट्रोल डालकर बसों को आग लगाया हर रोज की भांति मेरे भाई विद्यालय की दूसरी बिल्डिंग में सो रहे थे जब वह जागकर बाहर आए तो देखा कि बसों को जलाकर 3 या 4 लोग भाग रहे थे।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर विद्यालय प्रबन्धक संजय शर्मा के शिकायती प्रार्थना पत्र पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।