आईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा अमित पाठक द्वारा माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ मंदिर तुलसीपुर जनपद बलरामपुर भ्रमण कर मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

*गोंडा*
आज बुधवार 2 अप्रैल को आईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा अमित पाठक द्वारा माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ मंदिर तुलसीपुर व मंदिर क्षेत्र में लगने वाले मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा लिया। आईजी अमित पाठक द्वारा मेले में आने वाले श्रद्वालुओं की सुविधाओं के बारे में भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान आईजी द्वारा मेला परिसर में स्थापित किये गए खोया-पाया केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा अपने परिजनों से बिछड़ गये बच्चे से संवाद कर उसके परिजनों से मिलाया गया। आईजी द्वारा बच्चे के परिजनों को हिदायत देते हुए भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही से बचने की बात कही गयी।
आईजी अमित पाठक द्वारा मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर क्षेत्र में स्थित तालाब के आसपास सुरक्षा में तैनात पुलिस बलों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना करते हुए श्रद्धालुओं की हरसम्भव मदद करने हेतु संबंधित के माध्यम से निर्देशित किया गया।
मेला क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने तथा मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित किया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहें।