उत्तर प्रदेश
अहिरवार समाज का सम्मेलन गठित हुआ

लोकेशन मऊरानीपुर झांसी
रिपोर्टर नरेंद्र प्रताप सिंह
मऊरानीपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बुढ़ावली मैं अहिरवार समाज एकता महासम्मेलन की मीटिंग गठित की गई जिसमें अध्यक्ष राकेश अहिरवार जी को बनाया उपाध्यक्ष देवेंद्र अहिरवार जी को बनाया महासचिव हरनारायण अहिरवार जी को बनाया सचिव चंद्रशेखर अहिरवार को बनाया प्रवक्ता प्रमोद पेंटर जी को बनाया संरक्षक तुलसीदास नेताजी को बनाया सलाहकार रामलाल नेता जी को बनाया एवं जिम्मेदार साथी प्रमोद हितेंद्र अरविंद निशांत राहुल हरि ओम संदीप जयराम भगत जी राजीव राजेंद्र संतोष कृष्णपाल आदिशक्ति उपस्थित रहे !
मऊरानीपुर से हमारे साथ श्रेयांश दिनकर, लेखराज सिंह जितेंद्र अहिरवार, रोहित दिनकर एवं रवीना दिनकर, भारी संख्या में लोग मौजूद रहे