अयोध्या को रहने दे धार्मिक नगरी ना बनने पर्यटन स्थल-मनीष पान्डेय

*अयोध्या* परमहंस को मिले भारत रत्न- हिंदू महासभा,
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा दिगंबर अखाड़ा स्थित उनकी प्रतिमा पर तथा सरयू तट स्थित है उनकी समाधि स्थल पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने परमहंस की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन में उनकी अविस्मरणीय भूमिका को देखते हुए भारत सरकार उन्हें भारत रत्न उपाधि से सम्मानित करें, श्री पांडेय ने कहा कि अयोध्या को धार्मिक नगरी बनाई जाने की आवश्यकता है ना कि पर्यटन नगरी, अयोध्या में कोई सरयू के तट पर अश्लील नृत्य करता हुआ दिखलाइए पड़ता है, कोई लता चौक पर अश्लील नृत्य करता है तो कोई कांवर यात्रा में अश्लील नृत्य करता हुआ दिखलाई पड़ता है, अयोध्या में यह अश्लीलता बर्दाश्त नहीं होगी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेश के बावजूद राम पथ पर मदिरा की दुकान ,अंडे की दुकान ,तथा बेनीगंज से प्रभु श्री राम की कुलदेवी मंदिर तक मांस, मदिरा ,और अंडे की दुकान खुले आम अयोध्या की मर्यादा को भंग करके यहां पापाचार ,अनाचार, और अधर्म को बढ़ाया जा रहा है हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि परमहंस के योगदान यह हिंदू समाज कदापि नहीं भूल सकता है परमहंस जी महाराज हिंदू समाज की गरिमा थे दुर्भाग्य कि उनके जाने के बाद आज वैसा व्यक्तित्व अयोध्या में नहीं है, अयोध्या अधर्म पापाचार,अनाचार से मुक्त होनी चाहिए पुष्पांजलि अर्पित करने वाली प्रमुख लोगों में जितेंद्र कुमार उपाध्याय, चंद्रहास दीक्षित, रामनयन मिश्रा , प्रमोद सिंह, भानू प्रताप सिंह,अजेन्द्र पांडेय, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।