अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका से वापस भेजे गए 104 भारतीयों को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में हुआ जमकर हंगामा

अमेरिका से वापस भेजे गए 104 भारतीयों को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सवाल उठाए कि आखिर क्यों अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को अमानवीय तरीके से भारत लाया गया।
जब लोगों को अमेरिकी मिलिट्री विमान सी 17 से लाया जा रहा था तो उनके हाथों और पैरों को बांध दिया गया था। इस पर विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब आया है।
मंत्रालय ने बताया कि विमान द्वारा निर्वासन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के तहत लोगों के हाथ पैर बांधे गए थे। महिलाओं और बच्चों पर ये नियम लागू नहीं होता। टॉयलेट ब्रेक के दौरान लोगों को बांधा नहीं जा सकता है।