क्या CM नीतीश भी चलेंगे ” वंशवाद ” की राह पर, बेटा कों बनाएंगे MLA ?

बिहार के राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा तेज चल रही है. चर्चा यह है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार बिहार के हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले है. जानकारी के मुताबित सभी तैयारी हो गयी है बस नीतीश कुमार का मुहर लगना बाकि है.
क्या नीतीश कुमार चलेंगे वंशवाद की राह पर ?
सीएम नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षो से बिहार की सत्ता के कुर्सी पर काबिज है. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में फ़िलहाल परिवार लोग शामिल नहीं है. नीतीश कुमार खुद परिवारवाद की राजनीति से दूर रखा है. कई बार नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद कों लेकर कटाक्ष किया है.निशांत कभी राजनीतिक मंच पर नजर नहीं आये है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत फिलहाल राजनीति से कोसो दूर रहते है कभी उन्हें नीतीश कुमार के राजनीतिक मंच पर नहीं देखा गया है. हालांकि निशांत पिता नीतीश कुमार कों वोट करने का अपील ज़रूर करते है कई बार वे नीतीश कुमार के कामों का सहारना किये है.
जदयू पार्टी में मची है हलचल
निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री की चर्चा से जदयू पार्टी में हलचल मच गया है कई नेता खुद कों नीतीश कुमार अगले उत्तराधिकारी समझ रहे थे उनके लिए निशांत का एंट्री अचानक संकेत नहीं है.
होली के बाद जदयू में शामिल होंगे निशांत
राजनीतिक कयास ये भी लगाया जा रहा है की निशांत होली के बाद जदयू की सदस्यता लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में हरनौत से जदयू के उम्मीदवार होंगे. हालांकि अभी तक इस मामले पर नीतीश कुमार और पार्टी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
तेजस्वी ने किया निशांत कुमार का स्वागत
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आने की बात पर ज़ब पूछा गया तों उन्होंने कहा – अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो अच्छी बात है. हम उनका स्वागत करते हैं. जदयू पार्टी शरद यादव ने बनाई थी लेकिन अब दूसरी विचारधारा के लोग इस पार्टी को हाइजैक करना चाहते हैं,तो अच्छा है अगर निशांत आएं.