रेलवे ट्रैक पर फंसा गैस सिलेंडर लदा ट्रक,दोनों ओर से आ रही थी ट्रेन,पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत कर्नलगंज क्षेत्र के नारायनपुर मांझा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एलपीजी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अचानक रेलवे फाटक पार करते समय क्रॉसिंग के बीचो-बीच फंस गया। तभी दूसरी ओर से आने वाली ट्रेन भी नज़दीक पहुंच चुकी थी। इसी बीच दूसरी दिशा से भी ट्रेन की आवाज़ सुनाई दी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का पहिया अचानक गड्ढे में धँस गया, जिसके कारण वाहन पटरी पर ही अटक गया। ट्रक में दर्जनों घरेलू गैस सिलेंडर लदे थे, इसलिए किसी भी टक्कर की स्थिति में बड़ा विस्फोट होने की आशंका थी। इसी दौरान रेलवे पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर फंसे ट्रक को देख लिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तेज़ी से ट्रेन की रफ्तार कम की और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सुरक्षित दूरी पर रोक दिया। पायलट की यह समय रहते उठाई गई सावधानी बड़ी दुर्घटना को टालने में निर्णायक साबित हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों तरफ से ट्रेनें आने की स्थिति में हालात बेहद भयावह हो सकते थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और ट्रक चालक की मदद से वाहन को पटरी से हटवाया गया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता साफ किया जा सका। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रेन पायलट के त्वरित निर्णय और साहस की सराहना की। लोगों का कहना है कि पायलट की सतर्कता न होती तो यह घटना किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।



