अनाथ बच्चों की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास, न्याय की गुहार

*गोंडा*
गोण्डा जिले के विकास खण्ड रूपईडीह के ग्राम कोचवा में अनाथ बच्चों के हक पर डाका डालने का मामला सामने आया है। पति की मृत्यु के बाद पत्नी ने दूसरी शादी कर ली, जिसके कारण दो बच्चे,जिनमें सुरेश भी शामिल है,अनाथ हो गए। बच्चों का लालन-पालन उनके मौसा और मामा के यहां हुआ। अब उनके बाबा की मृत्यु के बाद संपत्ति स्थानांतरण का समय आया, लेकिन गांव के दबंग और रिश्तेदार बच्चों के हक को हड़पने की कोशिश में जुट गए हैं। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने बच्चों के हिस्से की जमीन पर न केवल मकान बना लिया, बल्कि बाकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, बच्चों के चाचा ने उन्हें गोद लेने की बात कही, लेकिन उनकी मंशा भी संपत्ति हड़पने की प्रतीत होती है। बच्चों को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिए परिवार रजिस्टर में उनका नाम दर्ज कराना जरूरी है, लेकिन दबंग इसके लिए दबाव डालकर रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं होने दे रहे। इस कारण बच्चों को उनका वैधानिक हक नहीं मिल पा रहा है।न्याय की गुहार लगाने वाले बच्चों ने अपनी व्यथा प्रशासन तक पहुंचाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने बच्चों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच उपनिदेशक पंचायत को सौंप दी है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई और बच्चों को उनका हक दिलाने की उम्मीद जगी है।



