गोंडा

सामाजिक जागरूकता को समर्पित रहा वेदम महोत्सव

गोंडा

गोंडा जनपद में अपनी संस्कृति और आधुनिक शिक्षा को लेकर समर्पित विद्यालय वेदम इंटरनेशनल स्कूल ने सत्र समाप्ति पर अपना दूसरा वार्षिकोत्सव वेदम महोत्सव के रूप में मनाया । विद्यालय द्वारा मनाए गए वेदम महोत्सव में भारतीय संस्कृति, पर्यावरण जागरूकता एवं देश को समर्पित भाव देखने को मिले । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक जयशंकर तिवारी की अगुवाई में गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश द्विवेदी , प्रधानाचार्या रीना तिवारी, कुसमा हॉस्पिटल के डॉ अजय शुक्ला, अनिल सिंह , फुलवारी की मैनेजर नीता सिंह , केमिस्ट एसोशिएशन से राकेश सिंह , अलावल शाह अकादमी के संस्थापक जाकिर हुसैन , शंशाक सिंह की गौरवशाली उपस्थिति से प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम में रुद्र फाउंडेशन से शिवम मिश्रा, शिवम तिवारी, तुषार, हिमांशु, चंदन तिवारी उपस्थित रहे । विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । नेचर क्लब के अभिषेक दुबे ने पर्यावरण को लेकर उपस्थित जन समूह को जागरूक किया । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा लव कुश की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह का मन मोहा । छोटे छोटे बच्चों द्वारा मेरे पापा, बम बम भोले, फैशन शो, तेरी उंगली पकड़ कर चला जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति कि तो उसी के साथ पुलवामा हमले , शिक्षा की भूमिका, अध्यापकों की भूमिका को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रफत उस्मानी , कॉर्डिनेटर मीनाक्षी, लक्ष्मी, पल्लवी, पुष्पा, ज्योति, इफरा, संगीता, नंदिनी, दिव्यांशी, किरन, हर्षिता, निहारिका, अनीता, नीरू सहित पूरी विद्यालय टीम की मेहनत महोत्सव में दिखाई दिया । कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button