चोरी नही हुआ था हेलीकॉप्टर , जांच हुई तो सामने आया खरीदने वाली कंपनी ले गयी थी

मेरठ डेस्क सदिया
मेरठ में एक घटना सामने आई है जहां एक पायलट ने हेलीकॉप्टर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि हेलीकॉप्टर चोरी नहीं हुआ था। इसे खरीदने वाली कंपनी ने ही अपने कर्मचारियों की मदद से सड़क रास्ते से गुजरात ले जाया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। पर जब जाँच हुई तो सच सामने आ गया ।
पायलट रविंद्र सिंह ने चार महीने पहले 10 मई परतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ बदमाश हेलीकाप्टर चोरी कर के ले गए। जब उन्होने रोकने की कोशिश की तो उन्हें पीटा भी गया।
11 सितंबर को पायलट रविंद्र सिंह एसएसपी के पास पहुंचे और शिकायत की। कि 10 मई को शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । पर जब जाँच हुई तो सामने आया की
हेलीकाप्टर चोरी नही हुआ था ।उसे खरीदने वाली कंपनी सडक के रास्ते से गुजरात ले गयी थी।