SDPI के विरोध के आगे झुकी कर्नाटक सरकार!…..मुद्दे से जुड़े प्रिंसिपल को नहीं मिलेगा अवॉर्ड

कर्नाटक की सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी SDPI के विरोध के बाद हिजाब पर ‘बैन’ लगाने वाले प्रिंसिपल को सम्मानित करने का फैसला वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने उडुपी जिले के कुन्दपुरा PU कॉलेज के प्रिंसिपल बी. जी. रामकृष्णा को ‘बेस्ट प्रिंसिपल’ अवॉर्ड के लिए चुना था लेकिन अब उन्हें यह सम्मान नहीं दिया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा विभाग की ओर से हर साल सबसे उत्कृष्ट प्रिंसिपल को सम्मानित किया जाता है।
हिजाब बैन’ को लेकर बवाल
बी. जी. रामकृष्णा ने पीयू कॉलेज के नियमों का पालन करते हुए फरवरी 2022 में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को क्लास में दाखिल नहीं होने दिया था। उनसके इस फैसले के बाद पूरे राज्य में ‘हिजाब बैन’ को लेकर जबरदस्त बवाल खड़ा हुआ था। बी. जी. रामकृष्णा ने बताया कि उन्हें बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से सूचना दी गई कि तकनीकी कारणों के चलते फिलहाल उन्हें ये अवॉर्ड नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचित किया गया है कि उनके पुरस्कार को रद्द नहीं किया गया है।