क्राइम
Muzaffarnagar:एक शख्स ने सोने के कुंडल के लिए अपनी भाभी की बेरहमी से कर डाली हत्या

मुजफ्फरनगर जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में सरोज की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला घर से पशुओं के लिए जंगल में चारा काटने के लिए निकली थी।
रास्ते में अपने घर के बाहर आरोपी भंवर सिंह महिला को पानी पिलाने के बहाने अपने घर में ले गया।पानी पिलाने के दौरान सरोज के कानों में सोने के कुंडल देखकर लालच आ गया।
आरोपी ने कुंडल छीन लिए महिला ने घर बताने को बात कही तो वह डर गया और महिला की हत्या कर दी।उसने महिला के मुंह पर कपड़ा रखकर दबा दिया और उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद शव को बोरे में बंद कर बाइक पर ले जाकर रजबहे में फेंक दिया। इसके बाद शव सरधना थाना क्षेत्र से बरामद हुआ।
परिजनों ने पहले महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में हत्या की धारा में रिपोर्ट तरमीम कर आरोपी का नाम कार्रवाई में शामिल किया गया था।