Meerut : साहिल और मुस्कान को देखकर कोर्ट रूम में ही रोने लगा सौरभ का भाई राहुल

ब्रह्मपुरी के चर्चित सौरभ हत्याकांड की जिला जज न्यायालय में सुनवाई शुरू हो गई है। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सौरभ के भाई राहुल को जब साहिल व मुस्कान को दिखाकर पूछा गया कि वह इन्हें पहचानते हैं।
दोनों को देखते ही राहुल कोर्ट रूम में ही रोने लगा। उसने बताया यह मेरी भाभी मुस्कान व उसका प्रेमी साहिल है।मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ का बेरहमी से कत्ल किया। उसके शरीर के टुकड़े कर दिए।
उन्हें नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया। दोनों इसके बाद घुमने हिमाचल प्रदेश चले गए थे। हत्या का राजफाश होने पर राहुल ने मुस्कान व साहिल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। जिला जज न्यायालय में इसकी सुनवाई शुरू हो गई है। गवाह के रूप मे सबसे पहले रिपोर्ट दर्ज कराने वाले को बुलाया गया था।
उसने दर्ज कराई रिपोर्ट को सअक्षर न्यायालय में बयां किया। तीन मार्च से लेकर 19 मार्च तक पूरा घटनाक्रम न्यायालय को बताया।