Meerut: संयुक्त विकास आयुक्त् के घर लूट इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर साहित आठ गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

तक्षशिला कॉलोनी स्थित संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार के घर में लूट की कोशिश का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस घर में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन ललित जाटव उर्फ बिट्टू और प्लंबर कपिल जाटव समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों में गुरुग्राम का सुरक्षाकर्मी संग्राम सिंह भी शामिल है। इनके तीन साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा तीन बाइक और एक बैग बरामद किया हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तक्षशिला कॉलोनी में बस्ती में तैनात संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार का परिवार रहता है। 15 अप्रैल को बदमाशों ने उनकी पत्नी पुष्पा को घर में बंधक बनाकर हमला करके लूटपाट की कोशिश की थी।
दंपती का बेटा सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता निशित उर्फ नीशू भी घर में मौजूद था। उन्होंने अपना कमरा बंद करके यूपी 112 को सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश भाग गए थे।
इस मामले में दो बदमाश घर के अंदर घुसे थे। कुछ बदमाश घर के बाहर और कुछ रास्ते में खड़े थे। सभी वारदात की साजिश में शामिल थे।