Meerut:मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर सबसे बड़ी समीक्षा बैठक

कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर सरकार की सबसे अहम बैठक मेरठ कमिश्नरी सभागार में आयोजित हुई। इस उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण समेत तमाम आला अधिकारी शामिल रहे।
मुख्य सचिव के मेरठ पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे कमिश्नरी सभागार पहुंचे जहां डीजीपी, मंडलायुक्त, एडीजी, जिलाधिकारी, आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहे।
बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, यातायात नियंत्रण, सफाई, पेयजल, विद्युत और आपात सेवा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई।मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
इसलिए किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई न बरती जाए। हर विभाग अपनी जिम्मेदारी समय से निभाएं।डीजीपी राजीव कृष्ण ने कांवड़ मार्ग पर ड्रोन निगरानी रूट डायवर्जन और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए।