मेरठ
Meerut :नरेश टिकैत ने ख़त्म कराया अनशन

गन्ना समिति चुनाव डेलीगेट के नामांकन निरस्त करने के विरोध में किसानों और भारतीय किसान यूनियन का चुनाव निरस्त करवाने की मांग को लेकर थाना परतापुर पर चल रहा था अनशन धरना।
दसवें दिन भी जारी रहा था । रविवार को किसानों के बीच पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत ने अनशन पर बैठे बाबा विजयपाल सिंह घोपला को जूस पिलाकर उनका अनशन यह कहते हुए तुड़वा दिया। अगर लड़ना है तो खा पीकर लड़ो।