ED के शिकंजे में फंसे 29 सेलेब्स, साउथ की एक्ट्रेसेस भी शामिल

इन दिनों ईडी के शिकंजे में 29 सेलेब्स फंसे है। ईडी ने गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन के मामले में साउथ के 29 सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी ऐसे ही मामलों में फंसे थे। लेकिन अब साउथ के सितारों पर कार्रवाई होती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है। ED की जांच में सामने आया है कि इन सितारों ने ऐसे ऐप्स का प्रमोशन किया था, जो लोगों को गैरकानूनी सट्टेबाजी के लिए उकसाते हैं। शिकायत के अनुसार, इन ऐप्स की वजह से कई मिडिल क्लास फैमिली फाइनेंशियली परेशानी में आ गए हैं। मियापुर के एक बिजनेसमैन फणिंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि बहुत से युवा और आम लोग इन ऐप्स पर पैसा गंवा चुके हैं।
इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, मंचु लक्ष्मी, अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, श्रीमुखी, श्यामला, हर्षा साई और सनी यादव जैसे नाम हैं। पुलिस ने 19 मार्च, 2025 को FIR दर्ज की थी।
Manisha Pal