लालू परिवार में हो गई तेज प्रताप की वापसी? राबड़ी आवास पहुंच कर भतीजी के साथ खेला फिर…

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव बुधवार को अपने आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा का भोज करने जा रहे हैं। दही चूड़ा के भोज के लिए उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत राज्य के सभी बड़े नेता और मंत्रियों को आमंत्रित किया है। इस बीच यह सवाल लगातार उठ रहे थे कि क्या तेज प्रताप यादव अपने परिवार के सदस्यों को इस भोज में आमंत्रित करेंगे या नहीं जिसका अब जवाब उन्होंने दे दिया है।
तेज प्रताप यादव मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत NDA के कई मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें मकर संक्रांति के भोज में आमंत्रित किया। इसके साथ ही वे देर शाम राबड़ी आवास भी पहुंच गए जहां उन्होंने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, छोटे भाई तेजस्वी यादव को आमंत्रण पत्र दिया और मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भोज में आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की बेटी और अपनी भतीजी को भी गोद में लिया।
इस मामले की जानकारी तेज प्रताप यादव ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिये दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार से मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की और लिखा है कि ‘आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज” कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।’



