कांग्रेस पार्टी के बाराबंकी सांसद ने मनरेगा योजना को बदले जाने पर भाजपा पर विरोध जताया

*गोंडा*
गोंडा जिले में आज सांसद बाराबंकी श्री तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी की मजदूरों के हित में बनाई गई मनरेगा योजना का नाम बदलकर लोगों को उनके गांव में मिलने वाली रोजगार गारंटी को खत्म करना चाहती है।जब भाजपा 100दिन रोजगार की तुलना में 47 दिन रोजगार दे पाई केवल 125दिन की बात कर देस की जनता और खासतौर पर अपने गांव पर जो रोजगार गारंटी पाए थे भाजपा महात्मा गांधी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को देकर देश आजाद कराया बीजेपी ऐसे महान देश भक्त राष्ट्र पिता का नाम हटाने के बहाने इस जनोपयोगी ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास को समाप्त कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा मनरेगा को समाप्त कर पूंजी पतियों को मदद करने की कोशिश में जुट गई है किंतु कांग्रेस जन गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और उनके अधिकारों को भाजपा को उसकी मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। राम जी सबके है आदर्श है उनके नाम पर बीजेपी मनरेगा के बराबर की राम जी के नाम से योजना मजदूरों के लिए क्यों नई नहीं बनाती बनाई जाए कांग्रेस स्वागत करेगी किन्तु मनरेगा को समाप्त करने की भाजपा की कोशिश को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, डिम्पल सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे, प्रमोद मिश्रा, डॉ रघुपति त्रिपाठी, ब्रिजेश द्विवेदी,शाहिद अली कुरेशी, जगदीश यादव, राजेश सिंह,त्रिलोकी नाथ तिवारी, अवधेश दुबे , शुक्ला प्रसाद शुक्ला, हरीश चंद्र श्रीवास्तव,रफीक, रमा कश्यप, ज्ञान चंद्र श्री, सतेंद्र तिवारी,जलील अहमद खान, कामेश्वरि प्रसाद मिश्र राम सिंह अरविंद शुक्ला, अफजल खान अर्जुन वर्मा राम सुंदर मिश्र प्रद्युम्न शुक्ला राजू आदि उपस्थित रहे



