पहाडा़पुर व भंभुआ क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दिखा विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप

*राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत, देखने के लिए जुटी भारी भीड़*
*गोंडा*
गोंडा जिले के पहाडा़पुर व भंभुआ क्षेत्र में सोमवार को दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क के किनारे विशालकाय अजगर नजर आया। अजगर को देखते ही राहगीरों व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई इस दुर्लभ नज़ारे को देखने के लिए उत्सुक नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अजगर पहाड़ापुर पुल के पास व दूसरा अजगर मसौलिया के पास सड़क किनारे झाड़ियों में रेंगता हुआ दिखाई दिया। दोनों अजगर काफी लंबे और विशालकाय थे। कई लोगों ने डर के मारे रास्ता बदल लिया, जबकि कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बना लिए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पहले भी बारिश और जलभराव के बाद जंगली जीवों के निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल अजगर की मौजूदगी को लेकर इलाके में कौतूहल और दहशत दोनों का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने अपील की है कि अजगर या किसी भी जंगली जानवर को देखकर उसके पास न जाएं, तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।



