टीचर्स प्रीमियर लीग टीपीएल 2.0 का चौथा दिन…

*गोंडा*
गोंडा जिले के उतरौला मार्ग पर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे टीचर्स प्रीमियर लीग के चौथे दिन यानी बुधवार को पहला लीग मैच तरबगंज औऱ राइर्जिंग रॉयल रूपईडीह बीच खेला गया जिसमे तरबगंज ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 123 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में रूपईडीह टीम मात्र 91 रन पर ही सिमट गई औऱ तरबगंज ने 32 रनो से जीत हासिल की जिसके मैन आफ द मैच पीयूष श्रीवास्तव रहे।
दूसरा लीग मैच बेलसर औऱ कटरा सी के बीच खेला गया जिसमें बेलसर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कटरा सी ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 97 रन हीं बना सकी इस तरह बेलसर ने 34 रनों से जीत दर्ज की मैंन ऑफ द मैच आलोक सिंह रहे।
तीसरा औऱ क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेलसर और तरबगंज के बीच खेला गया जिसमे बेलसर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया तरबगंज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करने उतरी दर्शन ने 7.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया मैन ऑफ द मैच रामकृष्ण सिंह रहे और ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच आलोक सिंह रहे।
*पर्यावरण संरक्षण का भी दे रहे सन्देश*
लीग के प्रत्येक मैच में सर्वाधिक ग्रीन डॉट बॉल ऑफ़ द मैच करने वाले खिलाड़ियों को एक पेड़ माँ के नाम पर एक पौधा दिया जा रहा है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन है।
*नन्ही आद्या का भी किया सम्मान…*
टीचर्स प्रीमियर लीग टीपीएल के चौथे दिन आयोजक टीम ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड होल्डर गर्ल नन्ही आद्या मिश्रा को सम्मानित किया, सबसे पहले आद्या का फूल माला से स्वागत किया गया औऱ फिर उसे भारत के संविधान की प्रस्तावना का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, आयोजक समिति संयोजक सतीश पाण्डेय ने बताया की नन्ही आद्या को सम्मानित करना गर्व का विषय है आपको बता दें गत वर्ष टीपीएल सीजन 1 में भी नन्ही आद्या का सम्मान किया जा चुका है।



