
हरिद्वार। पथरी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे खुद कर अपनी जान दे दी। जीआरपी ने शव को मोर्चरी में भेजा और जांच शुरू की। अभी तक युवक के जान देने की वजह साफ नहीं हो पाई।जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि पथरी रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को ट्रेन नंबर 22917 (बांद्रा मुंबई से हरिद्वार) के आगे एक युवक कूद गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू किए। शुक्रवार को पथरी के अंबुवाला क्षेत्र से कुछ ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्हें मृतक की पहचान के लिए हुलिया, फोटो, कपड़े और बरामद मोटरसाइकिल की चाबी आदि दिखाए। संकेत सिंह ने मृतक की पहचान अपने छोटे भाई वनीश सिंह (21) पुत्र बृजपाल सिंह निवासी ग्राम अंबुवाला थाना पथरी के रूप में की। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अभी ये साफ नहीं हो पाया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या क्यों की है। इसकी जांच की जा रही है। वनीश सिंह पौड़ी में रहकर एथलेटिक्स की तैयारी कर रहा था।



