बूढ़े अफेयर छिपाने में उस्ताद, पार्टनर बदलना अब आसान’, ट्विंकल खन्ना का बोल्ड बयान सुन चौक गईं काजोल

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस ट्विंकल खन्ना और काजोल इन दिनों अपने शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं. शो के हर नए एपिसोड में नए मेहमान के साथ मजेदार बातचीत और चुटीले सवाल-जवाबों से वह लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे उनके शो के मेहमान बने. अकसर शो में वह हंसाते-हंसाते सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं. लेटेस्ट एपिसोज में ही कुछ ऐसा ही हुआ. शो में रिश्तों और अफेयर्स पर बातचीत हुई, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
प्राइम वीडियो के हॉट टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के लेटेस्ट एपिसोड में ट्विंकल खन्ना ने अफेयर्स पर ऐसा बम फोड़ा कि स्टूडियो में हंसी और बहस का तूफान आ गया. गेस्ट फराह खान और अनन्या पांडे के साथ ‘एग्री-डिसएग्री’ सेगमेंट में स्टेटमेंट में कुछ ऐसे सवाल हुए, जिसपर ट्विंकल खन्ना की राय जानकर सहेली काजोल हैरान हो गई.
‘बूढ़े अफेयर छिपाने में उस्ताद’
एग्री-डिसएग्री’ सेगमेंट के दौरान ट्विंकल और काजोल ने अपने गेस्ट्स से एक दिलचस्प सवाल पूछा- ‘क्या बुजुर्ग लोग अपने अफेयर छिपाने में नौजवानों से बेहतर होते हैं?’ तो ट्विंकल खन्ना तुरंत एग्री करती दिखाई दीं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उम्रदराज लोग इसमें ज्यादा बेहतर हैं, उन्हें बहुत प्रैक्टिस होती है.’ उनके इस कथन का फराह खान और अनन्या पांडे ने समर्थन किया.
ट्विंकल की बात पर काजोल का था ये रिएक्शन
हालांकि, ट्विंकल खन्ना की बात से उनकी सह-होस्ट काजोल इस बात से सहमत नहीं दिखीं. काजोल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि युवा लोग अपनी जिंदगी की हर बात, चाहे वह अफेयर ही क्यों न हो, छुपाने में ज्यादा माहिर हैं.’ इस पर अनन्या पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से अब सब कुछ सामने आ ही जाता है. फराह खान ने इस बात पर अपनी राय रखते हुए आखिरी तीर छोड़ा और कहा- ‘युवा तो तब भी सब कुछ पोस्ट कर देते हैं, जब वह प्यार में भी नहीं होते.’
कपड़ों से भी तेज अपने पार्टनर बदलते हैं युवा
इसके बाद एक और स्टेटमेंट पर बहस छिड़ी ‘आज के बच्चे अपने कपड़ों से भी तेज अपने पार्टनर बदलते हैं’. इस पर ट्विंकल ने फिर से सहमति जताई, जबकि बाकी तीनों ने असहमत दिखे. ट्विंकल ने इसे एक अच्छी बात बताते हुए कहा, ‘हमारे जमाने में ऐसा था, ‘लोग क्या कहेंगे? हम ऐसा नहीं कर सकते’. वे (युवा) अपने पार्टनर जल्दी बदल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है.
अनन्या ने हुईं ट्विंकल से सहमत
अनन्या पांडे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह बात सिर्फ आज की जनरेशन पर ही लागू नहीं होती, लोग हमेशा से ही पार्टनर बदलते रहे हैं, बस पहले यह चीजें चुपचाप होती थीं. इस पर ट्विंकल ने जोड़ा, ‘अब उन्हें किसी तरह का बोझ नहीं है, बस सोचते हैं… नहीं चल रहा, तो आगे बढ़ो.’
पहले फिजिकल इंफिडेलिटी की वजह से चर्चा में रहा शो
यह पहली बार नहीं है जब इस शो ने ऐसे विवादास्पद विषय को छुआ है. इससे पहले एक एपिसोड में ट्विंकल और काजोल ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि शादी में फिजिकल इनफिडेलिटी (शारीरिक बेवफाई) कोई ‘डील-ब्रेकर’ (रिश्ता तोड़ने वाली चीज) नहीं है. उन्होंने इमोशनल चीटिंग को फिजिकल इनफिडेलिटी से बड़ा बताया था. औपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी को 24 साल हो गए हैं. जबकि काजोल और अजय देवगन की जल्द ही 27 साल की शादी को पूरे होने जा रहे हैं. 90 के दौर में दोनों स्टार्स के अफेयर की खूब खबरें आई थीं.



