दीपोत्सव से पहले रामनगरी अयोध्या ने रचा इतिहास: सरयू आरती में 21 हजार लोगों ने मिलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज होगा आधिकारिक ऐलान

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव 2025 से पहले ही इतिहास रच चुकी है। शनिवार को सरयू तट पर आयोजित भव्य आरती में 21 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ हिस्सा लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह रिकॉर्ड अब तक किसी धार्मिक आयोजन में सबसे बड़ी सामूहिक आरती के रूप में दर्ज हुआ है।
गिनीज टीम के अधिकारी निश्चल बरोट ने बताया कि इस आयोजन में प्रतिभागियों की गिनती क्यूआर कोड स्कैनिंग सिस्टम के ज़रिए की गई थी, जिससे हर सहभागी का प्रवेश और उपस्थिति दर्ज की गई। पिछला रिकॉर्ड 1774 प्रतिभागियों का था, जिसे इस बार तोड़ा गया। इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मंच से की जाएगी ।
इस आरती में महिलाएं, विद्यार्थी, साधु-संत और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन स्थल को 11 जोन में बाँटा गया था, जिनमें प्रत्येक क्षेत्र में करीब 200-200 लोग आरती में सहभागी बने। पूरा तट दीयों और मंत्रोच्चार से गूंज उठा, जिससे रामनगरी भक्ति और प्रकाश से नहाई नजर आई ।
रविवार को होने वाले दीपोत्सव में राम की पैड़ी से लेकर 56 घाटों तक 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाकर एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस आयोजन में करीब 30 हजार स्वयंसेवक जुड़े हैं और ड्रोन कैमरों से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।



