खेल

कुलदीप-दुबे की धारदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक-गिल का बल्‍ले से कहर, 9 विकेट से जीता भारत

भारतीय टीम एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ अब से कुछ देर बाद खेलने उतरेगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. संजू सैमसन को इस मैच में बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. उनको लेकर मैच से पहले काफी सवाल उठ रहे थे. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती तीन स्पिनर इस मैच में खेल रहे हैं.

गिल ने जड़ा जीत का चौका

महज 27 गेंदों पर भारत ने यूएई को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में चित कर दिया. शुबमन गिल ने जीत का चौका जड़ा. गिल ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमरनजीत सिंह की बॉल पर चौका लगा मैच भारत के नाम किया. गिल ने 9 गेंदों पर 20 रन तो सूर्यकुमार यादव ने दो गेंदों पर 7 रन की नाबाद पारी खेली. यूएई की टीम भारत के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाई.

अभिषेक 16 गेंद पर 30 रन ठोककर आउट

भारत को तेज शुरुआत दिलाने वाले अभिषेक शर्मा आखिरकार 16 गेंद पर 30 रन ठोककर आउट हो गए. जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वे चूक गए और गेंद सीधा आसमान में चली गई. मिड ऑन पर खड़े हैदर अली ने कोई गलती नहीं की और आसान कैच लपक लिया. अभिषेक ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि उनके आउट होने के बाद भी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी और यूएई के खिलाड़ी भी जानते थे कि मैच उनके हाथ से निकल चुका है, इसलिए जश्न फीका ही रहा.

अभिषेक के बाद चमका गिल का बल्‍ला

दूसरे ओवर में गिल ने एक चौका और छक्‍का लगाया. फिर तीसरा ओवर ध्रुव पाराशर ने फेंका और इसमें अभिषेक शर्मा ने अपनी धमाकेदार बैटिंग का नजारा पेश किया. ओवर की पहली गेंद पर रन नहीं बने, दूसरी गेंद वाइड गई. फिर अभिषेक ने पुल शॉट खेलकर दो रन बटोरे. हालांकि अगली दो गेंदें डॉट रहीं. इसके बाद पांचवी गेंद पर अभिषेक ने बैकफुट से शानदार छक्का जड़ा, जो लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सीधा दर्शकों तक पहुंचा. ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने करारा चौक मारकर 4 रन जुटाए. कुल मिलाकर इस ओवर से 13 रन आए और भारत की पारी ने जोर पकड़ लिया.

पहले ही ओवर में अभिषेक वर्मा का जलवा

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम. यूएई के गेंदबाज हैदर अली के पहले ही ओवर में अभिषेक ने छक्के से शुरुआत की और अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. हालांकि इसके बाद हैदर ने लय पकड़ते हुए लगातार तीन डॉट गेंदें डालीं, जिन पर अभिषेक बल्ला तो घुमाते रहे लेकिन रन नहीं बना सके. इस तरह ओवर से कुल 10 रन आए. अभिषेक का यह अंदाज बताता है कि वे शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का इरादा लेकर मैदान में उतरे हैं.

यूएई की 57 रन पर ढेर

भारतीय गेंदबाजों के आगे यूएई की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई. आसिफ खान को शिवम दुबे ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया. इसके बाद अक्षर पटेल ने आकर सिमरनजीत को LBW कर वापसी का टिकट थमा दिया. महज 52 रन के स्कोर पर टीम के 7 विकेट गिर चुके हैं. इसके बाद 8वां विकेट शिवम दुबे ने झटका और फिर जुनैद सिद्दीकी को आउट कर अपना तीसरा शिकार किया. आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने झटका और पूरी यूएई टीम 57 रन पर सिमट गई.

10 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 51/5

पावरप्ले में सिर्फ 2 विकेट गंवाने वाली यूएई की टीम पर कुलदीप यादव कहर बनकर टूटे हैं. उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 51 रन पर 5 विकेट कर दिया.

कुलदीप ने 1 ओवर में झटके 3 विकेट

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की है. जसप्रीत बुमराह ने विकेट लेने की शुरुआत की फिर वरुण चक्रवर्ती ने झटका विकेट और इसके बाद कुलदीप यादव ने 3 सफलता हासिल की. राहुल चोपड़ा को 3 रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया और फिर मुहम्मद वसीम को LBW कर वापस भेजा. हर्षित कौशिक को 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बैटर को उनकी बॉल का कुछ अता पता नहीं चला और गिल्लियां उड़ गई.

पावरप्ले में यूएई का स्कोर 41/2

भारत के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त वापसी की. बड़े शॉट लगा रहे ओपनर अलीशान शराफू को 22 रन पर क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने मुहम्मद जोहैब को आउट कर दिया. पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट पर 41 रन बनाए.

यूएई को अच्छी शुरुआत के बाद झटके

भारत के खिलाफ यूएई के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की है. हार्दिक पंड्या पारी का पहला ओवर करने आए और 10 रन पड़ गए. अलीशान शराफू ने इस ओवर में दो चौके लगाए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के ओवर में भी 6 रन बने. इसके बाद बुमराह ने अपना रंग दिखाया और अगले ओवर में शराफू की 22 रन पर गिल्लियां उड़ा दी. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने मुहम्मद जोहैब को कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया.

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

UAE की प्लेइंग इलेवन:

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

एशिया कप के अभियान की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन भारत उस यूएई के खिलाफ करेगा जिससे ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है. दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत हासिल किया था. 2016 एशिया कप में में यूएई ने 9 विकेट पर 81 रन बनाया था. भारत ने 10.1 ओवर में मैच 9 विकेट से जीता था.

कैसा रहेगा मौसम

इस मुकाबले से पहले जो मौसम को लेकर पूर्वानुमान है उसके मुताबिक आसमान साफ रहेगा. तापमान 35°C तक पहुंचने की संभावना है और आर्द्रता का स्तर लगभग 65% रहेगा. मतलब मैच में बारिश की आशंका नहीं जताई गई है.

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में की पिच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मददगार रहती है. यहां खेले गए टी20 मुकाबलों में औसत स्कोर 144 रन का रहा है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 60 फीसदी जीत मिली है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेंगे वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

यूएई:

मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहेब, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मतीउल्लाह खान, सगीर खान, अकीफ राजा और एथन डी’सूजा

saamyikhans

former crime reporter DAINIK JAGRAN 2001 and Special Correspondent SWATANTRA BHARAT Gorakhpur. Chief Editor SAAMYIK HANS Hindi News Paper/news portal/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button