गोविंदा से तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा ने लगाई गुहार- ‘वापस आ जा चीची…’

गोविंदा ने सुनीता आहूजा से चोरी-छुपे शादी की, तो दूसरी ओर उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज से जुड़ता रहा. शादी के करीब 38 साल बाद उनके तलाक की अफवाहें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं. कपल ने पहले अफवाहों का खंडन किया था, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि सुनीता आहूजा ने धोखा, क्रूरता को आधार बनाकर बांद्रा के फैमिली कोर्ट में 5 दिसंबर 2024 को तलाक की अर्जी डाली
गोविंदा और सुनीता पिछले 40 सालों से साथ हैं. हॉटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा है कि दोनों जून से आपसी मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. सुनीता आहूजा ने एक ताजा इंटरव्यू में पिछले किसी दावे पर कुछ नहीं कहा है, बल्कि वे पति के लिए प्यार जताती नजर आईं और कहा कि गोविंदा को कोई भी उनसे ज्यादा प्यार नहीं कर सकता है.
सुनीता आहूजा ने ‘ईट ट्रेवल रिपीट’ को दिए इंटरव्यू में गोविंदा से अपनी 38 साल पुरानी शादी पर बात की. वे बोलीं, ‘उसको भूख कब लगता है, मुझे यह भी पता है. इसको कोक कब चाहिए, मुझे यह भी पता है. उसका एसिडिटी कब हो रही है, मुझे यह भी पता है.
सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘मेरे जितना गोविंदा कोई नहीं जानेगा और कोई पूरी जिंदगी में भी नहीं जान पाएगा, क्योंकि मैं अंदर से उसको प्यार करती हूं. जितना भी कोई कर ले प्यार, कुछ भी कर ले, लेकिन मेरे अंदर का प्यार है. वो मेरे जैसे गोविंदा को कोई नहीं प्यार कर सकता है, न कोई उसको इतना समझ सकता है.
जब सुनीता ने पूछा गया कि क्या वे 90 या 2000 के दशक के गोविंदा को चाहती हैं, तो वे बोलीं, ’90s के गोविंदा को मैं देखती हूं. पुराना गोविंदा वापस आ जा तू यार. मेरा चीची तू आजा वापस चीची, आजा मेरे पास चीची.’ स्टार वाइफ ने तलाक की अफवाहों को गलत बताते हुए अपनी बड़ी सी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की.
सुनीता आहूजा ने अपने पहले व्लॉग में गोविंदा के साथ शादीशुदा जिंदगी का जिक्र किया था. उन्होंने दावा किया था, ‘मैं जब गोविंदा से मिली तब मैंने माता से मांगा कि मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से गुजरे. माता ने सब मन्नत पूरी की. बच्चे भी दे दिए दोनों.’
सुनीता आहूजा ने आगे कहा था, ‘हर सच मिलना आसान नहीं होता, ऊंच-नीच हो जाती है, पर मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं कुछ अगर देख भी रही हूं, तो मैं जानती हूं जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके लिए वो बैठी है काली मां.’
गोविंदा के वकील ने तलाक की अफवाहों का खंडन किया है और किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है. गोविंदा पिछले कई सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन उनकी लोकप्रियता ज्यों की त्यों बनी हुई है.