1.5 करोड़ का पैकेज ठुकराया, टेनिस को भी अलविदा….अब गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी क्या करने जा रही हैं?

ओलंपिक में गोल्द मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से जुड़ी खबहर है. नीरज ने बीते समय पहले हिमानी मोर से शादी की थी. अब उनकी पत्नी हिमानी टेनिस छोड़कर बिजनेस संभालेंगी. अमेरिका की साउथ-ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से हिमानी ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वह बिजनेस करेंगी.
हिमानी मोर ने स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट और एचआर मैनेजमेंट में डबल एमबीए की डिग्री ली ह और वह अमेरिका में पार्ट टाइम सहायक कोच और टेनिस टीम की प्रबंधक के तौर पर काम कर चुकी हैं.
सोनीपत के रहने वाले हिमानी के पिता चांद मोर ने बताया कि हिमानी की डिग्री कंपलीट हो गई है और अब उसने फैसला लिया है कि वह स्पोर्ट्स से संबंधित बिजनेस कसंभालेगी. गौरलब है कि हिमानी ने डेढ़ करोड़ रुपये जॉब पैकेज भी ठुकरा दिया है. हिमानी मोर ने सोनीपत में टेनिस खेलना शुरू किया था. जून 1999 में जन्मीं हिमानी हिमानी चौथी क्लास से ही टेनिस खेलने लगी थीं.
नीरज डायमंड लीग की तैयारी में जुटे, हिमानी मैनेजमेंट देख रहीं
पिता चांद ने बताया कि नीरज का शेड्यूल काफी टाइट है और हिमानी यूरोप में नीरज के साथ रह रही है. नीरज सितंबर में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख डायमंड लीग की तैयारी में जुटे हुए हैं. नीरज और हिमानी ने 2025 में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक होटल में जनवरी में शादी की थी. गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक-2020 में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता था और पेरिस में वह सिल्वर जीतने में कामयाब रहे हैं. गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा पानीपत के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी हिमानी सोनीपत से हैं. नीरज 2016 में भारतीय सेना ने जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप में नौकरी कर रहे हैं.



