जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह को गंगोत्री कुमारी ने एक पौध देकर किया स्वागत सम्मान

मणिप्राण संगठन ने किया सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
मयाबाजार, अयोध्या l मणिप्राण संगठन ने सम्मान दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया । इस सम्मान दिवस कार्यक्रम में संगठन के शुभचिंतक संगठन के सहयोगी एवं संगठन के कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किए जाने का प्रावधान है। सम्मान दिवस कार्यक्रम पूज्य बाबूजी की मड़ईया ग्राम धारूपुर पोस्ट देवगढ़ ब्लाक पूरा बाजार जिला अयोध्या में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह जी उपस्थित रहे। मणिप्राण संगठन अध्यक्ष श्री मंशूभाई जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी को माला पहनाकर स्वागत किया तो वही ग्राम सभा देवगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेखा वर्मा जी ने अंग वस्त्र देकर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जी का स्वागत एवं अभिवादन किया, साथ ही मणिप्राण संगठन की कोषाध्यक्ष गंगोत्री कुमारी ने एक पौध देकर मान्यवर जी का स्वागत और सम्मान किया। अतिथि जी की उपस्थिति में एक पीपल और बरगद का पौध भी रोपित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के मुख्य संरक्षक रामचंद्र वर्मा जी, सलाहकार राम नेवल वर्मा जी, सचिव अंकित वर्मा जी, राम लौट वर्मा जी, कवि मनोज सिंह जी, धरम पटेल , निर्मल भाई, दीपक वर्मा , राकेश प्रजापति, एडवोकेट विनय वर्मा, तरुन गौड़ ,किरण वर्मा, रोली गौड़, मणिप्राण शिक्षा एवं सजगता कार्यक्रम प्रभारी खुश्बू कुमारी, विकास वर्मा, अशोक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।