बॉर्डर 2 से दलजीत दोसांझ को मिल गई छूट्टी, वरुण धवन ने बांटे लड्डू, देखें वीडियो

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सरदार जी 3 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। लेकिन अब अब एक्टर एक बार फिर से सुर्खियो में है। इस बार वजह उनकी मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 है। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी क ली और से उनकी विदाई का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में दिलजीत के अंदाज लोगों के दिलों को छू गया है। दिलजीत ने शूटिंग के आखिरी दिन को बडे ही खास जज्बाती अंदाज में वरुण धवन और अहान शेट्टू के साथ सेलिब्रेट किया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है और वह खूब वायरल हो रहे है।
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सेट (Border 2) पर सभी टीम मेंबर्स को लड्डू बांटते और मस्ती करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में खास बात ये है कि बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘संदेशे आते हैं’ बज रहा है, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. वहीं शूटिंग खत्म होने की खुशी में वरुण धवन भी बड़े ही खास अंदाज में जश्न मनाते दिखे.
आपको बता दें कि, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में दिलजीत दोसांझ भारतीय वायु सेना के परमवीर चक्र विजेता निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार को लेकर दिलजीत खुद भी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके पैंस इस दमदार रोल में उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्टर ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए थे. ऐसे में अफवाह थी कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) से निकाल दिया गया है. खासकर जब ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शामिल होने के चलते फिल्म पर भारत में बैन लग गया था. हालांकि, अब ‘बॉर्डर 2’ के सेट से उनका ये विदाई वाला वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल रहा है.
Manisha Pal