छांगुर बाबा की 100 करोड़ की संपत्ति पर ईडी ने मारा छापा

ईडी जल्दी ही छांगुर बाबा की 100 करोड़ से अधिक संपत्तियों को कुर्क करेगी। इसके लिए कानूनी औपचारिता पूरी की जा रही है। इसमें काफी संपत्तियां बेनामी है। छांगुर की सहयोगी नीतू व नवीन के नाम कई सम्पत्तियां फर्जी दस्तावेजों के सहारे ली गई हैं। इसमें से कई संपत्तियां सरकारी जमीनों पर हैं।
ईडी की पूरी टीम 13 घंटे की कार्रवाई पूरी कर गुरुवार रात को उतरौला से लौट आई। उसने जहां-जहां छापे मारे थे, वहां पर नोटिस भी चस्पा की। इन नोटिस में उन चीजों का भी जिक्र है, जिन्हें उसने कब्जे में लिया है। इसकी एक कॉपी बलरामपुर जिला प्रशासन को भी दी है।
कुछ प्रमुख जब्त दस्तावेजों का ब्योरा
ईडी की जब्त चीजों की सूची के एनेक्जर-ए में 25 बिन्दुओं में विभिन्न दस्तावेज दर्ज हैं। इसमें मुख्य रूप से नीतू, नवीन रोहरा व नवीन घनश्याम रोहरा उर्फ जमालुद्दीन के इस्लाम धर्म स्वीकार ने संबंधी घोषणाएं और शपथ पत्र का जिक्र है। ये ईडी को मिले थे। लेन-देने से जुड़े कागजात, 106 करोड़ रुपये से अधिक विदेशी फंडिंग के दस्तावेज, यूएई के रैक इन्वेस्टमेंट अर्थाटी, हबीब बैंक एजी जुरिच और एसबीआई सहित अन्य बैंकों में हुए लेनदेन की जानकारी मिली है। कुछ विदेशी मुद्रा भी मिली है।
भूमि सौदों से जुड़ीं फाइलें मिलीं
मुंबई के रनवाल ग्रीन्स प्रोजेक्ट से जुड़े ड्राफ्ट सेल डीह और पॉवर ऑफ अटार्मी व उतरौला के बुटीक शोरूम के ट्रांसफर का दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगा था। इस शोरूम को नीतू रोहरा द्वारा छांगुर बाबा को सौंपा गया था। जिसका शपथ-पत्र भी पाया गया है।
दस्तावेजों में कम्पनी रजिस्ट्रेशन, पॉवर ऑफ अटार्नी, बैंक स्टेटमेंट, जमीन खरीद और विदेशी निवेश की रसीदें शामिल हैं। ईडी की कार्रवाई का नेतृत्व सहायक निदेशक पीएमएलए सुधांशु सिंह ने किया। उनके साथ प्रवर्तन अधिकारी तरुण कुमार यादव, यूडीसी शम्भू कुमार एवं सीआरपीएफ 91 बटालियन लखनऊ के जवान शामिल थे।