डोनाल्ड ट्रंप जाएंगे पाकिस्तान, पाक मीडिया ने किया दावा- सितंबर में हो सकता है दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान को लेकर अपना जो रुख बदला है, उसका असर दिखने लगा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा हो सकता है. सितंबर में उनका ये दौरा हो सकता है. पाकिस्तान के न्यूज चैनलों ने इसे लेकर खबर भी प्रसारित कर दी है।
पाक मीडिया ने दी इस बात की जानकारी
आखिरकार पाकिस्तान ने फिर से अपनी
इंटरनेशनल बेइज्जती करवा ली है. हुआ यह कि व्हाइट हाउस ने उन पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि इस पाकिस्तान की कोई यात्रा निर्धारित नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच स्कॉटलैंड की यात्रा पर रहेंगे जहां वे टर्नबेरी और एबरडीन का दौरा करेंगे।
18 सितंबर को आ सकते है ट्रंप
पाकिस्तान के समा टीवी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप का ये दौरा 18 सितंबर को हो सकता है, जो दक्षिण एशिया दौरे का हिस्सा होगा. रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने यह भी बताया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प सितंबर में इस्लामाबाद पहुंचने के बाद भारत का भी दौरा करेंगे. अगर ये खबर सच निकलती है तो यह लगभग दो दशक बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा होगा।
ट्रंप ने 2006 में किया पाक का पहला दौरा
इससे पहले साल 2006 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने पाकिस्तान का दौरा किया था। यह खबर तब आई है जब ट्रम्प ने पिछले महीने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की मेजबानी की थी।हालांकि रॉयटर्स की मानें तो पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रम्प के इस प्रस्तावित दौरे की जानकारी अभी नहीं है।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय का बयान
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें इस बारे में कई जानकारी नहीं है।
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच स्कॉटलैंड के दौरे पर जाने वाले हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इस दौरान ट्रंप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ व्यापार समझौते को और मजबूत करने के लिए भी बात करेंगे। लेविट ने बताया कि ट्रंप स्कॉटलैंड के टरनबेरी और एबरडीन भी जाएंगे। वहां पर उनकी मुलाकात स्टार्मर के साथ होगी।