विद्युत आपूर्ति बाधित, हैदरगंज व्यापार मंडल ने जताया विरोध, विधायक से की मुलाकात

हैदरगंज -अयोध्या।
पिछले तीन महीनों से केला लाल खां विद्युत उपकेंद्र से सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति न होने से नाराज़ हैदरगंज क्षेत्र के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मुख्य अभियंता और मुख्य अधिशासी अभियंता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया और स्थायी समाधान की मांग की।व्यापार मंडल हैदरगंज के अध्यक्ष प्रिंस कसौधन, सदस्य अंकित श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रहरी, राकेश अग्रहरी, जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ और सलिल सिंह सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की अनियमितता के चलते न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और किसानों की सिंचाई कार्य भी बुरी तरह बाधित हो रहे हैं।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि केला लाल खां विद्युत उपकेंद्र को मंगारी विद्युत वितरण खंड से जोड़ने के बाद से ही बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई है, जिससे लगभग तीन लाख की आबादी प्रभावित हो रही है।
व्यापार मंडल की मांग है कि केला लाल खां विद्युत उपकेंद्र को अयोध्या जनपद के किसी अन्य प्रभावी विद्युत वितरण केंद्र से जोड़ा जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और समाधान का भरोसा दिलाया।