हाल ए दास्तान नगर निगम अयोध्या

आज हुई बरसात ने खोली नगर निगम के विकास की सच्चाई*
*नगर निगम के दर्जनों क्षेत्र में हुआ भारी जलभराव*
*हनुमानकुण्ड पार्षद अभय श्रीवास्तव का दावा 34 करोड़ की योजना में हुआ जबरदस्त घोटाला, विफल रही योजना*
*जनता त्रस्त,नगर निगम के विकास की गंगा बहाने वाले अधिकारी मस्त*
अयोध्या में आज हुई बरसात से हुए जलभराव ने नगर निगम के विकास की पोल खोल दी,जहाँ नगर निगम के महापौर और अधिकारी बड़े बड़े विकास के दावे कर रहे थे वही उन दावों की पहली ही बरसात ने पोल खोल दी,करोडो रूपये के लागत से जलवानपुरा में बना पंप हॉउस सफ़ेद हाथी बनकर रह गया पूरा जलवानपुरा जलमग्न हो चुका है सैकड़ो घरो के अंदर जलभराव से लोग तख़्त के ऊपर बैठने को मजबूर है,अशोक सिंघल नगर वार्ड में रामघाट चौराहा, तुलसीबाड़ी,तपस्वी छावनी तिराहे पर भी भारी जलभराव है। सीताकुण्ड क्षेत्र में कुर्मी मंदिर के आगे जलभराव की समस्या बनी है यही हाल फैज़ाबाद में है जलवानपुरा में कई वर्षों से हो रहे जलभराव से छुटकारा पाने के लिए नई सीवर लाइन अयोध्या के सोती नाला में मिलाया गया जिसका उदघाटन मंडलायुक्त महापौर,नगर आयुक्त द्वारा पंप स्टेशन का उद्घघाटन किया गया करोडो रूपये की लागत से पड़ी सीवर लाइन से जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है श्री राम चिकित्सालय के अंदर और स्टेशन रोड पर भारी जलभराव। हनुमान कुंड वार्ड के पार्षद अभय श्रीवास्तव ने नगर निगम प्रशासन पर योजना के 34 करोड़ के धन के बंदर बाँट का आरोप लगाया है पार्षद ने कहा यह योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है,वार्ड की जनता जलभराव से त्राहि त्राहि कर रही है।उन्होंने प्रशासन से जलभराव की समस्या जल्द दूर कराने की मांग की है।